Jar App क्या है, जार ऐप से पैसे कैसे कमाए, इस्तेमाल कैसे करें,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे की Jar App Kya Hai और Jar App Se Paise Kaise Kamaye.
इसके साथ ही हम आपको Jar App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Jar App Download कैसे करें, Jar App इस्तेमाल कैसे करें, Jar App Safe है या नहीं, Jar App से पैसे कैसे निकाले इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Jar App kya hai
Jar App एक Automatic Investment App है जो आपके Online लेन-देन में बचे Extra पैसों को Digital Gold में निवेश करता है. यह App आपके SMS से आपके खर्चो का पता लगाता है एवं हर खर्च के निकट धनराशि का Round Figure निकालकर Digital Gold में निवेश करता है. Jar App को Digital गुल्लक के नाम से भी जानते हैं.
Jar App, Pigmy योजना पर आधारित है. इस योजना के तहत कोई भी भारतीय, किसी भी Bank से ₹5 की न्यूनतम धनराशि से निवेश करना शुरू कर सकता है. इस धनराशि को एक या कई सारे Bank कर्मचारी उनकी सुविधा अनुसार, आम आदमी के हित में 99.99% Pure Digital Gold में निवेश करते हैं.
Jar App ने Auto UPI Deduct सुविधा का इस्तेमाल करते हुए, इस योजना को Online Platform पर सफल बनाया है. यह App हर Online Transaction के बाद आपके Account में जितने पैसे ₹10/- के Round Off Amount के अतिरिक्त बचते हैं, उस Amount को यह App Automatically Deduct करके Online Gold में Invest कर देता है.
शुरुआत में तो आपको इसकी अहमियत नहीं समझ आती पर आगे चलकर जब इसमें 4 से 5 महीने के पैसे इकट्ठा हो जाते हैं तब जाकर आपको इसका फायदा नज़र आता है. इसके बाद आप इस धनराशि को या तो वापस अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं या उस धनराशि से Direct किसी बड़े Jewlery Shop Gold इत्यादि के आभूषण खरीदने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Jar App Kaise Kam Karta Hai
उदाहरण के तौर पर जब आप Phonepe, Paytm या किसी अन्य Online Gateway से अगर कहीं पर ₹102/- रुपये की Payment कर रहे है तो यह App से Automatically आपके अकाउंट से 8/- रुपये की धनराशि को गोल्ड में Invest कर देता है.
देखने में 8/- रुपए की धनराशि बेहद ही कम लग रही होगी लेकिन गोल्ड में Invest करने के नज़रिए से देखा जाए तो, आगे चलकर यह Amount आपको लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है.
यह App आपके रोज़मर्रा में होने वाली छोटी-छोटी धन राशि की बचत करता है. इसके बाद आप इसे धनराशि को इकट्ठा कर किसी सही जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह धनराशि Automatically Gold में Invest होती तो अगर Market में Gold की Shares का Price बढ़ता है तो आपको भी इसका फायदा मिलता है.
- ORoaming App क्या है, ORoaming इस्तेमाल कैसे करें, Download
- VI App क्या है, Vodafone Idea Recharge कैसे करें, पूरी जानकारी
- Bharat Option Trading App क्या है, भारत ऑप्शन से पैसे कैसे कमाए
Jar App Kaise Use Kare
इस App का Use करने के लिए आपके पास:
- Active Bank Account
- Online बैंकिंग की सुविधा
- एक Debit/ Credit Card
- एक Smart Phone
- Internet Connection होना चाहिए.
इस App के इस्तेमाल के लिए आपके बैंक से Register Number पर Outgoing तथा Incoming की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. Jar App को Open करते ही सबसे पहले आपको आपका Phone Number Verification करना होता है. इसमें आप उसी नंबर का Use करके Login जो आपके बैंक अकाउंट से Linked है.
फिर इसमें नाम तथा अन्य जानकारी पूछी जाती है, जो की आपको जैसा आपका बैंक में Registered है वैसा ही भरना होता है. इसके अलावा यह App आपसे कुछ Permission लेता जिसे आपको Allow करना होता है. फिर आप इस App के Home Screen Dashboard पर आ जाते हैं.
- ZestMoney क्या है, ZestMoney में Loan कैसे लें, APK Download
- Damini App क्या है, दामिनी ऐप पहले से कैसे सावधान करता है
- NM App क्या है, NM App Use कैसे करें, Download
Jar App Ke Fayde
इस App को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा मुनाफा यह है की ये आपके Account से थोड़ी-थोड़ी करके एक बहुत धनराशि इकठ्ठा कर देता है. यह धनराशि Direct Gold के Shares इन Invest होती है. अगर आप Gold में Invest करना चाहते हैं तो इस App की मदद से आप Gold Equity में Invest करना शुरू कर सकते हैं.
यह App किसी भी Begineer को Investment जैसी चीज़ें सिखाने के लिए Best है.
- Instamojo क्या है, Instamojo पर Account कैसे बनाए, पैसे कैसे कमाए
- CRED App क्या है, CRED से Credit Card का Payment कैसे करें
- Payu क्या है, PayU Money पर Account कैसे बनाएं, पैसे निकाले
Jar App Se Paise Kaise Kamaye
Jar App में आप Refer and Earn सुविधा के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. आप इस App को जितना ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को Share करके उनसे इसका इस्तेमाल करवाते हैं, आप इससे उतने ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं. इस App में Spin the Wheel की भी एक सुविधा है, जिसका Spin करके आप Daily कुछ न कुछ कमा सकते हैं.
आप Jar App में खुद से ज़्यादा धनराशि का Investment करके Digital Gold की Price बढ़ने पर उससे पैसे कमा सकते हैं.
- Jio Pay App क्या है, Jio Pay कैसे Use करें, फायदे, Download
- Paytm For Business क्या है, पेटीएम Merchant चालू कैसे करें
- Yaari App क्या है, Yaari App इस्तेमाल कैसे करें, Download
Jar App Download
आप इस App को निचे दिए Button पर Click करके भी Download कर सकते हैं.
इसके आलावा आप निचे दिए स्टेप्स Follow करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Playstore App को खोल लें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें के Jar लिखे.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Jar नाम का एक App Top सर्च में आने लगेगा.
- आपको वहाँ एक Install बटन मिलेगा, उसपे Click करते ही आपका Download Start हो जाता है.
- इसके बाद Jar App आपके Phone में Automatically Install हो जाता है.
- PayTm पर Account कैसे बनाए, PayTm से UPI Payment कैसे करें
- KreditBee क्या है, KreditBee से Loan कैसे लें, Interest Rate
- Kissht App क्या है, किश्त ऐप से लोन कैसे लें, 2 Min में Loan
App Name: | Jar App |
App Size: | 25 MB |
Developer: | Misbah Ashraf and Nishchay AG |
Release Date: | May 2021 |
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए, फाइवर से कमाने के 7 आसान तरीके
- OctaFX Trading App क्या है, OctaFX Trading से पैसे कैसे कमाए
- CAPTCHA से पैसे कैसे कमाए, कैप्चा से कमाने के 5 Best Sites
Jar App के अन्दर आप कम से कम 100 रुपए निकल सकते है.
किसी भी Online Banking App जैसे की PayTm, Google Pay, PhonePe आदि App की UPI की मदद से भी आप अपने बैंक Account में पैसे निकल सकते है.
Jar App एक सुरक्षित App है चुकी इसमें Investment शामिल है तो आप ध्यान से निवेश करें. निवेश में अक्सर ऐसा हो सकता है आपको नुकसान भी झेलना पड़े.
Jar App एक असली App है जिसका उपयोग कर आप भविष्य में बेहद ज़्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
Jar App से आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए धनराशि की कुछ Round Off Value Automatically Gold में Invest होती है. यह धनराशि इकट्ठा होने के बाद आपको आगे चलकर एक अच्छा मुनाफा प्रदान करती है.
Jar App का Customer Care Number: 916366693874 है.
आशा करते हैं आपको Jar App Kya Hai और Jar App Se Paise Kaise Kamaye Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)