Jar App क्या है – Jar App के फायदे | कैसे Use करते हैं | Jar App Download

Jar App Kya Hai और Jar App Ke Fayde 

आज हम जानेंगे की Jar App Kya Hai और Jar App Ke Fayde इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Jar App kya hai

Jar App एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम अपने रोज़ मर्रा के फालतू खर्च के साथ साथ एक धनराशी का हिस्सा इकठ्ठा कर के एक बड़ा मुनाफा Online Gold के रूप में ले सकते है.

यह App एक तरह का ऑनलाइन गुल्लक है जिसमें हर Online Transaction के बाद जितने भी आपके Round of Rupee बचते है उस अमाउंट को ये ऑटोमेटिकली डिटेक्ट करके गोल्ड में इन्वेस्ट कर देता है.

जिससे बाद में आगे चल कर एक बहुत बड़ी धनराशी इकठ्ठा हो जाती है, जिसे आप वापस अपने बैंक में ले जा सकते है या उस धनराशी से Direct गोल्ड खरीद सकते है Online Shop से.

Jar App Ki Jankari

जब आप Upi, Paytm तथा किसी अन्य Online Gateway से अगर कही पे 102/- रुपये का पेमेंट कर रहे है तो यह App से Automatically आपके अकाउंट से 8/- रुपये की धनराशी को गोल्ड में इन्वेस्ट कर देगा.

देखने में 8/- रूपए की धनराशी बेहद ही कम लग रही होगी लेकिन गोल्ड में इन्वेस्ट करने के नजरिये से देखा जाये तो, आगे चल कर इसका एक अमाउंट आपको बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है.

यह App आपको रोज़ मर्रा में छोटी छोटी बचत करना सिखाता है जिसमे आप एक बढ़ी धन राशि को तक इकठ्ठा कर देता है. इसकी धनराशी गोल्ड में इन्वेस्ट होती तो अगर गोल्ड का रेट मार्किट में बढ़ता जाता है इस इस्थिति में आपको भी उस पर फायदा मिलता है.

Jar App Kaise Download Kare

आप इस App को यहाँ निचे दिए हुए लिंक पे Click कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

Jar App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Playstore App को खोल लें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें के Jar लिखे.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Jar नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • आपको वहाँ एक Install बटन मिलेगा, उस पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा 

Jar App Kaise Use Karte Hain

इस App का Use करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट, Online बैंकिंग की सुविधा, एक डेबिट/क्रेडिट कार्ड, साथ ही एक Smart Phone, Internet Connection के साथ होना चाहिए.

इस App के इस्तेमाल के लिए आपके बैंक से Register Number पे आउटगोइंग तथा इन्कोम्मिंग की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.

Jar App Login Kaise Kare

Jar App को ओपन करने  पर इसमें आपको फ़ोन नंबर वेरिफिकेशन करना होगा जिसमें आप अपना फ़ोन नंबर डालके Otp वेरिफीय करा सकते है. (इस में आप वही नंबर Use करे जो बैंक से Link हो)

फिर इसमें नाम तथा अन्य जानकारी पूछी जायगी जो की आपको जैसा आपका बैंक में Registered है वैसा ही नाम भरना है. इसके आलवा App आपसे App को चलने के लिए  कुछ Permission लेगी जिसे आपको Allow करना होगा.

फिर आप इस App के होम स्मेंक्रीन Dashboard पे आ जाते हैं. इस App की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है की आप इस App में मिलने वाले डेली टास्कस कम्पलीट कर के एवं अपने दोस्तों को Invite कर के भी पैसे कमा सकते हैं.

इस App में आपको रोजाना बचत के लिए आपको एक Account बनाना होगा, जिस Account को बनाने के लिए आप उस  मोबाइल नंबर का उपयोग करे जो की आपके बैंक Account में Link हो.

Jar App Ke Fayde

इस App को इस्तेमाल करने के काफी फायदे है जो आगे जाके आपको काफी सारे मुनाफे देने क लिए काफी है. अगर आप Gold में Invest करना चाहते है तो इस App की मदद से आप गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते है.

Jar App Me Paise Kaise Kamaye

इस App की मदद से Live MarketSelling पर नजर राखी जा सकती है साथ ही अगर आपने कुछ Gold, कम Market Price पे ख़रीदा है और आगे चल के उसी गोल्ड की Price बढ़ जाती है तो आप इससे बहुत मुनाफा हो सकता है.

इस App में Spin the Wheel कर के एक टास्क है जिसका इस्तेमाल कर के आप डेली कुछ न कुछ कमा सकते है, साथ ही इस App में रेफरल कोड Invite की भी सुविधा है जिसकी मदद से आपके दोस्तों से ये App डाउनलोड करा कर आप पैसे कमा सकते हैं.

JAR App – FAQ

Jar App Minimum Withdrawal

Jar App के अन्दर आप कम से कम 100 रूपए निकल सकते है.

Jar App Se Paise Kaise Nikale

किसी भी Online Banking App जैसे की PayTm, Google Pay, PhonePe आदि App की UPI की मदद से भी आप अपने बैंक Account में पैसे निकल सकते है.

Jar App is Safe or Not

Jar App एक सुरक्षित App है लेकिन चुकी इसमें इन्वेस्टमेंट शामिल है तो आप ध्यान से निवेश करे.

Jar App Real or Fake

Jar App एक असली आप है जिसका आप उपयोग कर सकते है.

Jar App Se Kya Hota Hai

Jar App एक तरह का ऑनलाइन गुल्लक है जहां पर हम हर ट्रांजैक्शन के साथ कुछ ना कुछ पैसे बचा लेते हैं और वह पैसे गोल्ड के रूप में सेव होते हैं.
आगे चलकर यह छोटे छोटे अमाउंट आपको एक बड़ा मुनाफा गोल्ड इन्वेस्टमेंट के रूप में देखने को मिल जाता है.

आशा करते है की आपको Jar App Kya Hai और Jar App Ke Fayde पोस्ट पसंद आई तो इसे लोगों के साथ शेयर करे. अगर आप कोई Question पूछना चाहते है तो Comment करे.

Questions & Answer:
Blog Ko Fast Index Kaise Kare - Off Page SEO Tutorial in Hindi

WordPress Ping List से Blog को Fast Index कैसे करे Off Page SEO Tutorial

WordPressSEO
Wordpress Search Replace Kaise Kare - Wordpress Tutorial in Hindi

WordPress में Search and Replace कैसे करे WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Google Drive Kya Hota Hai - Google Drive Ka Use Kaise Kare

Google Drive होता क्या है – गूगल ड्राइव का Use कैसे करे Backup Upload

Google
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.