How to Migrate From One Server to Another, Hostinger,2024

| | 14 Minutes Read

As a Newbie बहुत कम Bloggers को Hosting Buy करना आता है और इस वजह से कुछ Time बाद उन्हें बहुत सी Problems का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी दूसरे Server पर Shift होने से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं. आज का हमारा Topic है WordPress में एक Server से दूसरे पर Migrate कैसे करें की पूरी जानकारी.

आप इस Article को पढ़कर बहुत आसानी से आपके WordPress Blog को एक Server से दूसरे पर Transfer कर सकते हैं. ऐसी बहुत से Reasons होते हैं जिनकी वजह से Bloggers को Migrate करना पड़ता है, और बहुत ही कम ही Bloggers को WordPress से Migrate करने का तरीका पता होता है.

How to Migrate From One Server to Another

आप इस काम को Manually या WordPress Migration Plugin, दोनों की Help से कर सकते हैं. WordPress Migration Plugin को Download करने के लिए आप इस Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WordPress Blog को Move करने के लिए सबसे पहले आपको Old Server से WordPress की Zip Files (.zip File) और Database (.sql File) का Backup लेना होगा. इसके बाद आपको Downloaded Files (.Zip File) को New Server पर Upload करना होगा. फिर New Server पर MySQL Database Create करके Old .sql File को Import करना होगा.

इसके बाद आपको WP-Config.php File में कुछ Informations को Change करना होता है. इसके बाद आपको आपके Domain के Nameservers Update करना होगा. एक बाद DNS Update होते ही आपका Blog/ Website Migrate हो जाता है.

WordPress Me Backup Kaise Le

सबसे पहले हम जानेंगे WordPress Websites का Manual Backup लेने का तरीका.

Total Time: 12 minutes

1. Go To Old Hosting

सबसे पहले अपनी Old Server के C Panel में Login करके, File Manager पर Click करें.
open file manager

2. Go to public_html Folder

अब आप public_html के अंदर Select All Checkbox >> Compress Option पर Click करें. अब आपके सामने Compress का Pop-Up आएगा, Compress Files Button पर Click करके आगे बढ़ें.
compress and download all wordpress files

3. Download Zip File

अब आपको public_html में एक .Zip File नजर आएगा. इसे Select करके आपको Download Option पर Click करना है.

download wordpress compressed file

4. Go To Phpmyadmin

अब आपको आपके Database का Backup Download करना है. इसके लिए cPanel के phpMyAdmin पर click करें.
phpmyadmin

5. Select Database

अब आपको उस Database को Select करके Export Tab पर Click करना है. फिर Go Button पर Click करते ही आपका Database Download हो जाता है.Export wordpress database using phpmyadmin

WordPress Se Migrate Kaise Kare

1: सबसे पहले अपने New Server के cPanel में Login करें, फिर File Manager पर Click करें.

2: अब public_html में Upload Option पर Click करें.

upload files in public_html

3: अब Select File Button पर Click करके Old Server के सभी Downloaded Files को Select करके Upload करें.

upload zip file in public_html

4: फिर आपको इन .zip Files पर Right Click करके Extract करना है. इस तरह से आपके WordPress Files New Server पर Upload हो जाते हैं.

extract-zip-file-manager

5: अब आपको नए Server के CPanel में My SQL का Database Create करना होगा. इसके बाद आप आपकी .sql File को Import करके आपके Database को Migrate करा सकते हैं.

cPanel Me Database Create Kaise Kare

1: सबसे पहले अपने नए Server के cPanel में Login करें. इसके बाद Scroll Down करके MySQL Database पर Click करें.

create mysql database

2: अब आपके सामने MySQL Database का Page आ जाएगा. यहाँ आपको सबसे पहले एक Database Create करना है Database Create करने के लिए आपको Create New Database Field में New Database का Name Enter करना है. फिर Create Database Button पर Click करें.

create database in mysql

3: अब आपका New Database xyz_DBname के Name से Create हो जाता है, फिर आपको MySQL User Create करना है. इसके बाद Created User को Created Database के साथ Add करना है.

4: अब आपको Database के लिए User Name Create करना है. यह Username Unique होना चाहिए और Username एक Prefix के बाद लिखा जाता है. जैसे कि: Xyz_Uname.

5: फिर आपको Password Enter करके Create User पर Click करना है.

create db user in mysql

6: Database Create करने के बाद आपको User को उसके Database से Connect करना है.

7: इसके लिए आपको इस Page को Scroll Down करके, Add User to Database में User Field में Username और Database में Database Select करना है.

add user to database in mysql

8: इसके बाद Add Button पर Click करते ही आपके सामने User Privileges के Options आ जाता है. आप All Privileges को Select करके, Make Changes पर Click कर दें.

give db user privileges

9: इस तरह आपका MySQL Database Create हो जाता है.

Import Database File on New Server

1: New Server Old Server की .Sql File को Import कराने के लिए आप C Panel में phpMyAdmin Open करें.

import database file in phpmyadmin

2: यहाँ आपको नए Database Show होने लग जाते हैं. यहाँ पुराने Database को Select करके Import Tab पर Click करें.

3: फिर Choose File पर Click करके Old .sql File को Upload कर दें.

4: इसके बाद आपका पुराना Database Import हो जाता है.

How to Connect Old Database in New DNS

अब पुराने Database को नए Server से Connect करने के लिए आपको public_html के wp-config.php File को Edit करना है.

wp-config file for post revisions

इस File में आपको Database Name, Database Username और Database Password के Credentials को नए Data से Replace करना है. इसके बाद आपको Save Changes पर Click करके Save कर देना है.

change-database-information-in-wp-config-file
How to Update DNS

अंत में आपको Domain Registrar की Site पर Login करके Old Server के Nameserver को Replace करके New Nameservers को Update करना है. इसके बाद आपका Migration Process पूरा हो जाता है. यह Update होने में 24 Hours से 3 दिनों तक का वक़्त लगता है.

आप इसे Check करने के लिए Pingdom DNS Check Tool की मदद से Check कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको How to Migrate From One Server to Another पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (51)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *