YouTube पर पैसे कैसे कमाए – Youtube से पैसे कैसे मिलते हैं

Youtube par paise kaise kamaye - Youtube se paise kaise milte hain

हम सभी के अंदर कुछ ना कुछ ऐसी प्रतिभा (Talent, knowledge) जरुर होती है जो हमे दुसरो से थोडा अलग बनती है. कुछ लोगो के अंदर किसी particular subject जैसे Teaching, Acting, Dancing, Cooking इत्यादि में महारथ हासिल होती है.

तो वो लोग अब उस talent का use अपनी अलग पहचान बनाने में और अच्छा पैसा कमाने में कर सकते है. इसके लिए YouTube बहुत आसान platform है इसलिए आइये जानते है की YouTube क्या है और YouTube Par Paise Kaise Kamaye एवं YouTube Se Paise Kaise Milte Hain इसका पूरा सच.

YouTube Kya Hota Hai

YouTube एक free video sharing social networking website है like Facebook और twitter बस फर्क ये की इस पर आप text या photos की जगह videos upload, view, edit और share करते है इसके अलावा videos पर comment, like, dislike भी कर सकते है.

YouTube को 14 February, 2005 में PayPal online payment service company के 3 employees Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim ने शुरू किया था. YouTube पर सबसे पहला video भी Co-founder Jawed Karim ने ही upload किया था जिसका नाम था “Me at the zoo” जिसे अब तक 35,744,568+ लोग देख चुके है.

YouTube को 9, October 2006 में Google company ने 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया था और एक कमाल की बात ये है उस समय Google company का अपना भी एक similar product था Google Video जिसे google ने बाद में बंद कर दिया क्योंकि वो YouTube की तरह अच्छा platform नही था. उस time तक youtube कोई earning नही कर रहा था शायद youtube founder को पता ही नही था की youtube से earning कैसे की जाये. Google ने जब उसे purchase कर लिया उसके बाद उसने streaming ads लगाये income generate करने के लिए.

आज youtube video sharing और video watching की सबसे popular website बन चुकी है. आप इसकी popularity का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हो की हर 1 Minute में youtube पर 200-300 Hours के videos upload हो जाते है और इसमें interesting बात ये है की इस पर ज्यादातर video आप और हम जैसे लोगो के द्वारा ही upload किया जाता है.

YouTube Kaise Chalate Hain

कोई भी internet user YouTube website पर जाकर videos देख सकता है वो भी without registration किये लेकिन अगर आप YouTube पर video upload या किसी video पर comment, like, dislike करना या किसी channels को subscribe करना चाहते हो, तो पहले आपको इसपर registered (signup) करना होगा. अगर आपके पास Gmail account है तो आपका registration youtube पर अपने आप हो जाता है क्योंकि ये दोनों ही Google के product है.

YouTube Se Video Download Kaise Karen

YouTube viewers को video download करने की permission नही देता लेकिन third party tools के जरिये आप youtube से video download कर सकते है और ये याद रखिये youtube से video download करना उसके user agreement का उल्लंघन माना जाता है. इस blog से पर आते रहिये मैं आपको अपनी आने बाली post ये भी बताऊंगा की की आप YouTube से video कैसे-कैसे download कर सकते हो.

YouTube Par Paise Kaise Kamaye

अगर आपके पास कोई talent है जो दुसरे लोगो को entertainment कर सकें या किसी subject में अच्छी knowledge जिसे आप सबके साथ अच्छे से share कर सकें तो YouTube आपके लिए best platform है क्योंकि इससे आप अपनी talent और knowledge को सबके साथ share करके famous होने के साथ-साथ अच्छे पैसे भी बना सकते हो.

YouTube Online Money Making का सबसे आसान और अच्छा तरीका है क्योंकि इसके लिए आपको कोई investment नही करना होता है. बस किसी भी topic पर videos बनाइए like Cooking, Technology, Yoga, Gadget, Movie, Review, Dancing, Singing कुछ भी जिसे लोग पसंद करें और उन्हें youtube पर upload कर दीजिये. इसके लिए तो बस आपको चाइये कुछ basic चीजे और कुछ जानकारी तो आइये जानते है इनके बारे में …

Video Camera – जैसा की आप जान ही चुके है youtube पर video upload करके पैसे कमा सकते है तो इसलिए आप के पास भी एक अच्छी quality का camera होना चाइये. जरूरी नही है की बहुत अच्छा और महंगा हो आप mobile camera भी use कर सकते हो.

Video Editing Software – बैसे तो ये जरूरी नही है लेकिन अगर आप अपने video में किसी तरह की editing करना चाहते हो जैसे video से पहले अपने channels का trailer लगाना, video के बीच-बीच में info-sticker लगाना इत्यादि.

Screen Recorder Software – इसकी भी जरूरत तब पडती जब आप कोई tech videos बनाना चाहते हो जिसके लिए आप अपनी mobile, computer screen की screen पर होने बाली activity को record करना चाहते हो.

Your Presentation – आपकी सफलता के लिए ये सबसे जरूरी है अगर आप अपने talent और knowledge को बहुत अच्छे तरीके से लोगो को present करोगे तभी वो आपकी videos को पसंद करेंगे अन्यथा नहीं.

Youtube Channel – इसके लिए आपको youtube पर signup करना होगा उसके बाद अपना channel बना सकते है जहाँ पर आप अपने video upload करते है और viewer को कुछ basic इनफार्मेशन देते हो. YouTube Channel क्या है और youtube channel कैसे बनाते है ये जानकारी आपको मैं अपनी आने बाली पोस्ट में जल्दी बताऊंगा.

YouTube Se Paise Kaise Milte Hain

Google AdSense – ये YouTube पर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है आपको बस अपने channel के लिए google adsense की approval लेनी होगी उसके बाद अपने channel को monetize करना होगा AdSense के साथ. Adsense आपकी videos पर ads show करेगा और जब कोई user उन पर click करेगा तो आपको उस ads की आय (revenue) में से 55% मिलेगा और बाकी 45% YouTube रखेगा. आपको bank account को google adsense account से connect करना होगा जिससे की आपकी income आपके account में transfer हो सकें.

Affiliate Marketing – अगर आपके channel पर views अच्छी संख्या में है तो affiliate marketing से आप कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हो. Affiliate Marketing को सरल शब्दों में समझाएं तो commission के बदले product sell करना. इसके लिए बस आपको किसी भी affiliate marketing agency (like amazon, ebay, clickbank)  से contact करना होगा और उनके product से related video बना कर उनकी products की links description में डालने होंगे अगर viewer उन links पर click करके कोई product purchase करता है तो वो company आपको भी income से कुछ share देती है.

Sponsored Video – अगर आपका YouTube channel बहुत popular है तो ये तरीका best है आपके लिए. इस तरीके में advertising company आपके channel की popularity के आधार पर आपको कुछ fixed amount देती है और इसके बदले आपको सिर्फ अपने video के start और last में उनके product का advertisement show करना होता है.

Promote & Sell your own Product – अगर आपका अपना खुद का कोई business है और आप अपने business कोई product या service sell करना चाहते हो तो YouTube आपकी बहुत help कर सकता है. आपको अपने product या service को promote करने के लिए उसकी अच्छी-अच्छी videos बनाये उनमे बताएं आपका product आपके competitors से कैसे अच्छा है इसके साथ ये भी बतायें की viewer आपके product को कैसे और कहाँ से purchase कर सकते है उससे related links description में डाल दे.

YouTube Se Paise Kitne Milte Hai

यह आपकी videos के views और ads के click पर निर्भर करता है. मान लीजिये की आपकी video पर 1000 views है तो आपको लगभग $1 के नजदीक कम से कम कमाई होगी.

इसके अलावा अगर आपकी video पर कोई क्लिक करता है तो उसका CPC आपको बहुत ज्यादा मिलता है तो उससे ज्यादा कमाई होती है.

YouTube आपको $100 से कम का पेमेंट नहीं करता. क्योंकी यह youtube की policy है. youtube आपको कम से कम $100 या $110 डोलर की कमाई होने के बाद ही पेमेंट करता है.

YouTube Se Paise Kab Milte Hai

Youtube से पैसे आपको हर महीने की 21 तारीख के बाद मिलते है. और आपको कितने पैसे मिलेंगे इसका monthly साइकिल 1 तारिक से 1 तारिक के बीच होता है.

तो अगर आपको youtube adsense से पैसे चाहिए तो हर महीने की 1 तारिक के पहले आपके खाते में कम से कम $100 होने ही चाहिए अगर आपके खाते में $99 भी होंगे तो आपको youtube adsense पैसे नहीं देगा.

लेकिन अगर आपके खाते में $100 या उससे भी ज्यादा है 1 तारिक के पहले तो आपको उसी महीने की 21 तारिक के बाद पेमेंट मिल जायेगा जो की आपके बैंक account में सीधे credit होगा.

YouTube Se Paise Kaise Nikale

YouTube से पैसे निकलने के लिए आपको सबसे पहले अपने youtube चैनल पर adsense account approve करवाना होगा. अगर आपके पास कोई adsense account approve नहीं है तो आप कोई भी ads अपनी video में नहीं दिखा पाएंगे.

इसलिए आपको सबसे पहले adsense approve करना होगा अपने youtube चैनल के लिए अगर आप adsense के बारे में नहीं जानते तो इसके लिए आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ सकते है. जिसमे हम ने विस्तार से adsense के बारे में जानकारी दी है.

एक बार आपने adsense account approve करवा लिए तो अब बरी आती है Adsense account में अपना बैंक अकाउंट add करने की अब आपको अपना बैंक account अपने adsense में add करना है और आप उसी बैंक account में youtube से पैसे निकल पाएंगे. बिना किसी बैंक अकाउंट के और adsense account के आप youtube से पैसे नहीं निकल सकते.

YouTube Paise Kamaye – FAQ

YouTuber Paise Kaise Kamate Hai

YouTuber खुद की video बना कर youtube पर डालते है जिन पर चलने वाले ads से उन्हें कमाई होती है. आप भी एक youtuber बन सकते है अपना खुद का youtube चैनल बना के और video डाले. …ज्यादा जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पढ़े.

YouTube Se Paise Milte Hain

हाँ मिलते है, लेकिन youtube खुद पैसे नहीं देता. Google का एक ad network है. adsense जो आपको पैसे देता है. …ज्यादा जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पढ़े.

YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika

Youtube से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है आप youtube पर अपनी video बनाओ और फिर उसी video पर ads लगा कर पैसे कमाओ. …ज्यादा जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पढ़े.

YouTube Se Paise Kamaye

अगर आप youtube से पैसे कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक channel बनान है उसपर video डालनी है और …ज्यादा जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पढ़े.

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

Youtube से पैसे कमाना आज और भी आसान हो गाय है आप youtube पर short videos बना कर भी पैसे कमा सकते है. …ज्यादा जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पढ़े.

Video Editing Se Paise Kaise Kamaye

आप किसी भी youtube चैनल के लिए काम कर के video editing से पैसे कमा सकते है. …ज्यादा जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पढ़े.

आशा करते है की आपको ये YouTube Par Paise Kaise Kamaye एवं YouTube Se Paise Kaise Milte Hain post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Questions & Answer:
ITI Kya Hota Hai - ITI Ke Bare Mein Jankari

ITI क्या होता है – ITI के बारे में जानकारी, Fees, Trade, Form, Exam, Process

EducationHow to Guide
Google Meet Se Kya Hota Hai - Google Meet Ki Jankari

Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App

Apps
Teamviewer Kya Hai - Teamviewer Ka Use Kaise Kare

TeamViewer क्या है – Computer में TeamViewer का Use कैसे करे

How to GuideUseful Software
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (6)
jitendra dhanghar says:

sir bahut hi acchi post hai , but sir typing se releted online job ke baare me pta chal jata to bahut accha rehta

Reply
    Neeraj Parmar says:

    Typing se realted 99% online jobs fake hoti hai isliye uski koi information share nhi ki.. and thanks for compliments ~

SATISH YADAV says:

sir mai youtub ke through paise kamana chahta hu .kaise kama sakte hai.mai channel bana chuka hu.paise kaise account me aayga .plese tell me sir

Reply
    Neeraj Parmar says:

    Sbse pehle useful content par videos bana par upload kijiye ~

Sachin says:

Thank you sir..

Respected sir mene ek blog banaya.
Mujhe jyada experience nahi hai blogging platform par. Please aap ek bar mera blog check kare. Koi problem ho to please mujhe suggest kare.

    Neeraj Parmar says:

    आपका blog सही है … और धीरे-धीरे अपने आप improve हो जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.