Kreditbee क्या है – Kreditbee में Loan कैसे ले | Kreditbee App Download

Kreditbee Kya Hai और Kreditbee Me Loan Kaise Le

अज हम जानेंगे की Kreditbee Kya Hai और Kreditbee Me Loan Kaise Le. इस App के फायदे क्या है, इस App को इस्तेमाल कैसे करें और इस App में ही Loan लेना कैसे फायदेमन्द हो सकता है. तो शुरु करते है.

इस Article की मदद से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फेक तथा रियल App के बारे में सही जानकारी पहुँचाने का है.

Kreditbee kya hai

Kreditbee App एक तरह का इंस्टेंट Personal लोन देने वाला App है जिसमे आप बिना किसी ज्यादा झंझट के बस कुछ मिनिट में एक उचित धनराशी का लोन पा सकते है. यह App आपको 1000/- रुपये से लेके 2 लाख रुपये तक की धनराशी एक ही बार में देने के लिए सक्षम है.

इस App की सबसे बड़ी खास बात ये है की आपको कोई सामान गिरवी पे रखने क लिए भी ज्यादा चिंता करने की जरुरत नही बस 4/5 Personal डाक्यूमेंट्स जैसे की आपका आधार कार्ड, Pan कार्ड,

आपकी लाइव फोटो तथा पासबुक का बैंक स्टेटमेंट (वह भी बस इतना साबित करने के लिए की आपको हर महीने इनकम आती है तथा कहाँ से आती है).

Kreditbee App Kaisa Hai

यह एक भारतीय App है जिसे IIT, IIM, NUS तथा और भी ऐसे जानी मानी शिक्षा Organization के बच्चों के ग्रुप ने बनाया है. इस App को बनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य यही था की हम पैसे कमा तो रहे होते है.

या फिर कई बार अगले महीने तक Salary का इंतज़ार होता है और वो पैसे की कमी के वजह से अभी में जो हमे उर्जेंट इस्तेमाल है (जैसे की : उर्जेंट हॉस्पिटल में पैसे, घर के रेंट, त्यौहार में खरीदारी आदि) पैसों का, वो अधूरी रह जाती है.

तो इन्ही सब कारणों को ध्यान में रखते हुए इस App का निर्माड़ हुआ जिस्में कई सारी Non-Banking कंपनी जिनके पास RBI से जरी किया हुआ लाइसेंस है

साथ ही वह कंपनियां लोगों को एक उचित धनराशी देने के काबिल और नुकसान होने पे उसकी भरपाई करने में भी सक्षम हैं, उन सभी के सहयोग से यह परेशानी दूर करने की काफी कोशिश कर रहे है.

इस App की एक ख़ास बात ये भी है की लोन लेने के लिए आपको ना कहीं ज्यादा जाने या भटकने की जरुरत है बस इसे Online डाउनलोड करें, आपकी एक मान्य Picture, आपका Aadhaar व PAN नंबर और कुछ ही मिनट्स में लोन आपको मिल जाता है.

अब हम जानेंगे इस App को डाउनलोड कहाँ से करे तथा कैसे करे.

kreditbee apk Download kaise kare

आप इस App को यहाँ दिए लिंक पे Click कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

Kreditbee App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

  1. पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर App खोल लें.
  2. फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Kreditbee.
  3. ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Kreditbee नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  4. उसके बगल में एस हरी पट्टी में Install बटन होगा , उसपे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
  5. बधाई हो हमने Kreditbee: Instant Loans App डाउनलोड अथवा Install कर लिया , अब हम आगे जानेंगे हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है.

kreditbee kaise use karen

इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Smart-फ़ोन, एक बैंक से Registered फ़ोन नंबर जिसकी इन्कोमिंग व आउटगोइंग सुविधा स्थगित न हो, Email Id, Internet-Connection  साथ ही आधार तथा पैन नंबर एंव बैंक पासबुक/ स्टेटमेंट उपलब्ध होना जरुरी है.

इस App को Open करते से यह आपको Language सेलेक्ट करने को बोलती है, इसके बाद लॉग इन/ Signup का Option आता है

जिसमें आप आपके बैंक से Registered मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर के OTP वेरिफिकेशन से आप आपका अकाउंट बना सकते हैं साथ ही आपको कुछ App के Permissions मांगे जायेंगे उन Permission को Allow करना अनिवार्य है.

इसके बाद आपको आपका Email Id डालने को बोला जायगा, वो वेरीफाई होते से आपको एक पेज शो होगा जिसपे आपको बताया जाता है की आपको लोन पैन के बेसिस पे दिया जायगा. इस बाद आपको आपके पैन कार्ड के डिटेल्स डालने होते है.

पैन कार्ड डिटेल्स वेरीफाई होते से आप App में लॉग इन कर जाते हो और आपके सामने App का Dashboard ओपन हो जाता है. अब हम जानेंगे इस App में लोन कैसे ले सकते हैं.

kreditbee Me loan kaise le

इस आप में लोन लेने के 3 तरीके है:

  • Flexi personal loan
  • Personal loan for Salaried
  • Online Purchase Loan

Flexi Loan: ये एक तरह का छोटा इमरजेंसी लोन है जिसमें आपको अधिकतम मिलने वाली धनराशी 10,000/- रुपये है. ये खास तौर से उनके लिए जिनके पास कोई जॉब नही, वो या अभी ढूंड रहे है या तो वो अभी कॉलेज स्टूडेंट हैं.

यह लोन खास तब फायदेमंद जब आपके घर से पैसे आने में कुछ भूल चुक हो जाय और आपको उर्जेंट जरुरत हो रूम रेंट भरने की या किसी साथी का उर्जेंट जन्मदिन हो तो ये बेस्ट है लोन लेने के लिए.

Personal Loan for Salaried : ये स्कीम उनके लिए है जिनके पास एक फिक्स्ड जॉब है, जिनकी मंथली Salary 15,000/- से उपर की है और वो उस कंपनी में 3 महीने के उपर से काम कर रहे है. इस लोन की अधिकतम मिलने वाली धनराशी 2 लाख तक है.

यह App खास तब फायदेमंद है जब अपने कोई फ्लैट,कार,dinning इत्यादि EMI पे लिया है और इनके किक्स्ते आप हिस्सों में चुकाना चाहते हो.

Online Purchase Loan: इस लोन का लुफ्त आप त्योहारों, शादी इत्यादि में तोफें देने के लिए उठा सकते हो. यह लोन आपको E-Voucher के रूप में मिलता है

जिसका इस्तेमाल आप सिर्फ Online शौपिंग कर के उठा सकते हो. इस लोन को अधिकतम धनराशी आपके ख़रीदे हुए शौपिंग Product पे निर्भर है.

kreditbee app ke fayde

इस App के ढेरों फायदे हैं:

  1. ये App एक इंस्टेंट लोन फंडिंग App है जिसमें बिना ज्यादा डाक्यूमेंट्स के आप लोन पा तथा बैंक में Transfer कर सकते हो.
  2. इस App के काफी जाने माने इन्वेस्टर्स है तो आपको लोन मिल भी जायगा तथा वक़्त रहते आपको लोन चुकाना भी अनिवार्य है.
  3. यह App एंड्राइड अथवा IOS दोनों Devices के लिए आसानी से उपलब्ध है.
  4. इस App को Use करना भी बहोत आसान है है बिना किसी झंझट आप आसानी से इसे चलाना समझ सकते है.
  5. इस App को अब तक 1 करोड़ से उपर के भारतीय लोगों ने इस्तेमाल करा है साथ ही अच्छी टिप्पड़ियां भी की हैं.
Kreditbee App – FAQs

Kreditbee Apk Is Good Or Bad

यह App अगर इंस्टेंट लोन चाहिए तो यह काफी अच्छा App है जिसमें काफी कम समय में आपको आपके जरुरत की धनराशी बस कुछ Clicks में मिल जाती है.

Kreditbee App Kaisa Hai

यह एक तरह का इंस्टेंट लोन फंडिंग App है जिस्मी आप बस 15 मिनट के अन्दर लोन पास तथा अपने बैंक में Transfer करा सकते है.

Kreditbee App Loan Interest Rate

For Salaried: 1.02% per Month
For Non-Salaried: 1.5% per Month

Kreditbee App Fake Or Real

यह एक रियल एवं इंस्टेंट लोन फंडिंग App है.

Kreditbee App Customer

फ़ोन : 08044292200
Email : [email protected]
Support Page : https://www.kreditbee.in/contact-us

Kreditbee Share Price

Kreditbee के शेयर की जानकारी आपको दिए हुए लिंक पर मिल सकती है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Kreditbee Kya Hai और Kreditbee Me Loan Kaise Le पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तोह आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.

Questions & Answer:
MPL Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

MPL से पैसे कैसे कमाए – MPL से पैसे कैसे कमाए जाते है

Make Money
Family Link App Kya Hai और Family Link App Delete Kaise Kare

Family Link App क्या है – App Delete कैसे करे | Family Link App Download

Apps
Zoom App Kya Hota Hai और Zoom App Sign up Kaise Kare| Zoom App Download

Zoom App क्या होता है – Zoom App Sign up कैसे करे | Zoom App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.