Jio Pay App क्या है – जिओ Pay App का Use कैसे करे | Jio Pay App Download

Jio Pay App Kya Hai - Jio Pay App Ka Use Kaise Kare

आज हम जानेंगे की Jio Pay App Kya Hai और जिओ Pay App का Use कैसे करे | Jio Pay App Download इस App को कैसे इस्तेमाल कर सकते है.

यह App Reliance कंपनी के द्वारा लाया गया है इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे कंटेंट को पड़े.

Jio Pay App Kya Hai

Jio Pay App एक प्रकार से Payment एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के द्वारा हम कभी भी कही से भी किसी भी व्यक्ति को Payment कर सकते है

इस एप्लीकेशन का यह भी फायदा है की यह Jio फ़ोन यूजर भी आसानी से चला सकते है .

Reliance कंपनी की यही सोच थी की इस एप्लीकेशन को एक Keypad फ़ोन में भी चलाया जा सके .

आप इस एप्लीकेशन को Jio फ़ोन में चालू करके वही सब कर सकते है जो आप एक स्मार्ट फ़ोन में करते है

देखा जाये तो इस एप्लीकेशन को शुरू करने का यही Reason है कि हर कोई इसकी Payment सेवा का इस्तेमाल कर सके जो कि बिलकुल सुरक्षित है इसकी मदद से आप  Online store , Shopping या  किसी व्यक्ति के बैंक खाते में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.

Jio Pay App Ka Use Kaise Kare

Jio Pay App का इस्तेमाल आप बड़ी आसानी से कर सकते है इस App का इस्तेमाल करने की लिए आपके पास यह एप्लीकेशन होना जरुरी है

आपके पास यह एप्लीकेशन नही हो तो आप Playstore पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है

इसके बाद आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा जिसमे आपके मोबाइल नंबर, ईमेल Id से अकाउंट बन जायेगा

इसके बाद आप  अपना बैंक अकाउंट इसमें link करके  इस app का उपयोग कर सकते है

इस एप्लीकेशन का यह भी फायदा है अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड नही करना चाहते है तो भी आप इस एप्लीकेशन को चला सकते है क्योकि इस App की सारी जानकारी Reliance कंपनी के My Jio App में है

आप वहा जाकर भी इस app को आसानी से चला सकते है

इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आप सारे ऑनलाइन काम घर बैठे  कर सकते है जैसे  Recharge, Shopping, Bill Payment  इत्यादि .

Jio Pay App Download For Jio Phone

आजकल देखा जाये तो Reliance कंपनी के द्वारा ऐसे बहुत सारे App बना दिए है जो यूजर को बहुत आसानी होती है .

इस एप्लीकेशन को Jio फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए आपको सीधे Google पर जाना होता है

इसके बाद आप वह सर्च करेंगे Jio Pay App For Jio Phone. जैसे इसके आगे जायेंगे आपके सामने इसका App आ जायेगा आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इस App को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है

या फिर आप Jio फ़ोन के अंदर Jio Store में जाकर डाउनलोड कर सकते है

Jio Pay App Kab Aayega

Jio फ़ोन यूजर और स्मार्ट फ़ोन यूजर के लिए यह App 17 जुलाई 2017 से आ गया  है आप इस App को आपने  Playstore पर जाकर डाउनलोड करके  उपयोग कर सकते है

Jio Pay App Kaise Download Kare

Jio Pay App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Playstore चालू करना होगा उसके बाद सर्च करने वाले बटन  पर जाकर Jio Pay App सर्च करना पड़ेगा

जैसे ही Next करेंगे मोबाइल स्क्रीन पर App आ जायेगा वह पर Install के बटन पर क्लिक करके आप यह App डाउनलोड कर सकते है

और अगर आपको एप्लीकेशन खोजने में कोई पपरेशानी होती है तो आप निचे दिए गए link पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है

Jio Pay App

अगर आपको अलग से Jio Pay App डाउनलोड नही करना है तो My Jio App की मदद से भी इस एप्लीकेशन को चला सकते है जहा एक App में सारी चीज़े मिल जाती है

My Jio App को डाउनलोड करना है तो आप निचे दी गयी link पर जाकर डाउनलोड कर सकते है

My Jio
Jio Pay App Ke Fayde

Jio Pay App में ज्यादा बैलेंस बनाए रखने की जरुरत नही होगी ,जबकि रेगुलर बैंक में रखना होता है

Payment बैंक से बहुत जल्दी रिचार्ज कर सकते है और इसमें आपको 4 फीसदी का ब्याज भी मिलेगा पुरे देश भर में Jio Payment bank के 100000 से ज्यादा आउटलेट है

Jio Pay App Kya Hai Kaise Download

Jio Pay App एक  Payment एप्लीकेशन है जो कि यूजर को अपने पैसे पहुचाने में मदद करती है और इसके द्वारा हम सरे ऑनलाइन काम भी कर सकते है

इसे डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका यह है की आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Playstore पर जाकर सर्च करना होता  है सर्च करते ही वह App सामने आ जाता है आप वही से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है

Jio Pay App Kya Hai In Hindi

Jio Pay App एक ऑनलाइन काम करने वाली App है जिसके द्वारा यूजर अपने मोबाइल का रिचार्ज या फिर कोई से भी बिल का पेमेंट कर सकते है और इससे आप ऑनलाइन शौपिंग भी कर सकते है इस एप्लीकेशन के द्वारा सभी यूजर को बहुत फायदा मिला है

Jio Pay App Kya Hai Yah Bataiye

Reliance Jio भारत का सबसे पोपुलर टेलिकॉम ऑपरेटर ब्रांड है जिसके यूजर की संख्या लगातार बढ़ रही है

इस App के आने से यूजर और भी इस कंपनी के साथ हो गए क्योकि इस app के माध्यम से एक साथ रिचार्ज शौपिंग और बिल पेमेंट  की सुविधा मिलने लगी है

Jio Pay App Kya Hai Yah Batao

यह एक एप्लीकेशन है जो Jio यूजर के लिए बनाइ गयी है जिससे वह आपने सारे काम ऑनलाइन ही कर ले

Jio Pay Se Jio Recharge Kaise Kare

इस app से Jio का रिचार्ज करना बहुत ही आसान है क्योकि इस App में वह नंबर पहले से ही रजिस्टर होता है उससे हम एक क्लिक में अपना रिचार्ज कर सकते है

अन्य नंबर का रिचार्ज करना है तो आपको उसका नंबर और सारी जानकारी लिखनी पड़ेगी

आशा करते है की आपको हमरी यह पोस्ट Jio Pay App Kya Hai – Jio Pay App Ka Use Kaise Kare अच्छी लगी होगी आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और अगर कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट करे

Questions & Answer:
Backlink Kya Hai - Backlink Kaise Banaye

Backlink क्या है – Backlink कैसे बनाए| फायदे | Tips in Hindi

SEO
cdn kya hai - cdn kya hota hai

CDN क्या होता है CDN Website के लिए क्यों Important है

Blogging
Xampp Kya Hai in Hindi - Xampp Kaise Use Kare

Xampp क्या है -Xampp Download कैसे करे Install Steps

Useful Software
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.